मुख्यमंत्री का जनता दरबार कार्यक्रम आज, इन विभागों की शिकायतों का निपटारा करेंगे सीएम

पटना। आज महीने का पहला सोमवार है आज सीएम नीतीश का जनता दरबार लगेगा। बता दे की सप्ताह में दो दिन सोमवार को यह दरबार लगता है। मुख्यमंत्री आज गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, कारा विभाग, मद्य निषेध विभाग, निगरानी विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेंगे। आज जिन विभागों की शिकायत सुनेंगे उनमें से अधिकांश उन्हीं के पास है। नीतीश कुमार जनता दरबार में आज जिन विभागों की शिकायत सुनेंगे उन विभागों के मंत्री और मुख्य सचिव डीजीपी सहित बिहार सरकार के सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। जनता दरबार में आए फरियादियों की सीएम एक-एक कर शिकायत सुनेंगे। मुख्यमंत्री सचिवालय के ठीक बगल में बनाए गए हॉल में आज भी जनता दरबार लगेगा और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों को जिला प्रशासन जनता दरबार में लेकर आएगा। इसमें जिन्होंने कोविड का टीका ले रखा है उन्हें ही वलाया जाएगा। कोविड के समय से ही सीमित संख्या में जनता दरबार में लोगों को बुलाया जा रहा है और आज भी सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया गया है। इसके कारण जनता दरबार में जो लोग गुहार लगाना चाहते हैं 1 साल पहले जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया था वैसे फरियादियों को और लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। सीएम जनता दरबार का सूचना जनसंपर्क विभाग और सीएम सचिवालय के विभिन्न सोशल साइट्स के माध्यम से लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम को लेकर सीएम सचिवालय संवाद की ओर जाने वाली सड़क आज आम लोगों के लिए बंद रहेगी।

 

You may have missed