बारसोई गोलीकांड के पीड़ित परिवार से मिले चिराग, कहा- उच्चस्तरीय CBI से जांच के साथ मिले उचित मुआवजा

पटना। लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बीते दिनों कटिहार जिले के बारसोई में प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी की घटना में 2 लोगों के मृत्यु उपरांत मृतकों के परिजनों से मिले व उन्हें सांत्वना दी। वही चिराग ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कटिहार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया और कहा कि ऐसी कौन सी अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जो पुलिस को लाठीचार्ज के बदले में गोली चलाने की नौबत आ पड़ी, जबकि लाठीचार्ज भी कमर से नीचे ही करने की इजाजत है, बावजूद गोली चार्ज के दौरान पैर में गोली ना मारकर किसी के सिर में मारना यह कैसा जंगलराज है? चिराग ने आगे कहा कि इस घटना ने बिहार और बिहारियों को को पूरे देश में शर्मसार किया है। इस घटना में बिहार सरकार और उसके प्रशासन का वह अमानवीय चेहरा उजागर हुआ है। जिसमें बिहार में जब अपने अधिकारों की गुहार लगाते हैं लोग और शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को रखते हैं तो प्रशासन उनके साथ किस तरह का व्यवहार करती है। वही इस मामले को लेकर चिराग ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा है कि जिन लोगों पर कानून व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी होती है और वही जब निर्दोष लोगों पर गोली चलाने लगे तो आखिरकार आम और अवाम कहां जाएगा, यह एक बड़ा प्रश्न है? वही इस प्रश्न का जवाब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को देना चाहिए। क्योंकि, वह मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रदेश के गृहमंत्री भी हैं। चिराग ने सरकार से इस घटना में चिन्हित कर सभी दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी और आम-आवाम को प्रशासन डराना और धमकाने पर त्वरित रोक लगने की अपील की है। वही चिराग ने घटना की जांच को लेकर कहा कि क्योंकि मौजूदा सरकार से निष्पक्ष जांच की बिल्कुल उम्मीद नहीं की जा सकती। क्योंकि प्रशासन अपने अधिकारियों को हमेशा बचाने में लगी हुई है। प्रशासन अपने हिसाब से चुनिंदा वीडियो फुटेज जारी कर रही है, जिसमें सभी दोषी अधिकारियों को बचाया जा सके। ऐसे में चिराग ने इस घटना मैं सभी संलिप्त दोषी अधिकारियों को अविलंब गिरफ्तार करते हुए मामले की उच्चस्तरीय CBI से जांच और दोनों मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की।

You may have missed