मोदी सरकार ‘इंडिया’ से घबरायी, इसलिए संसद से तरह-तरह का बयना आ रहा है सामने : विजय चौधरी

पटना। लोकसभा मानसून में गुरवार को काफी गमागहमी देखने को मिला। दिल्ली अध्यादेश बिल पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भाजपा को खूब खड़ी खोटी सुनायी थी। वही इसका जबाव देते हुए अमित शाह ने कहा था की आप तो लोकलाज के बारे में मत बोलिए। वही शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ‘इंडिया’ से घबरायी हुई है। उन्होंने कहा कि संसद में इस तरह का बयान सरकार की ओर से आ रहा है, यह सब दिखाता है कि वे किस तरह ‘इंडिया’ से घबराए हुए हैं। उन्होंने आगे कहा विपक्षी एकता का स्वरूप पटना के बैठक में ही तय हो गया था। गठबंधन का नाम बेंगलुरु में इंडिया रखा गया। जिसके बाद से ही केंद्र की मोदी सरकार घबराहट में है। विदेश दौरा से लौटकर प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश की एक सभा में बौखलाहट के कारण देश में UCC लागू करने की बात तक कह डाली थी। वित्त मंत्री विजय चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा पर विजय चौधरी ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। जो लोग बता रहे हैं उन्हीं से पूछिए। ऐसा नहीं है कि पार्टी की सभी बातें की जानकारी मुझे हो। नीतीश कुमार चुनाव लड़ सकते हैं इस पर विजय चौधरी ने कहा यह तय अभी थोड़े होगा। बता दें कि, नीतीश कुमार के यूपी के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर चल रही है।

You may have missed