December 10, 2025

PATNA : पालीगंज में नई सब्जी मंडी को लेकर विक्रेताओं में आक्रोश, प्रशासन पर लगाया पक्षपात का आरोप

पटना। बड़ी खबर पटना से आ रही है। जहां जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय सह नगर बजार स्थित बने नई सब्जी मंडी को लेकर सब्जी विक्रेताओं ने अपनी आक्रोश व्यक्त करते हुए विरोध करना शुरू कर दिया है। बता दे की पालीगंज अनुमंडल प्रशासन के विरोध में आज विक्रेताओं ने सब्जी मंडी को बंद कर अपनी आक्रोश जाहिर किया है। नए सब्जी मंडी में कोई ठोस सुरक्षा के साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं की नहीं होने पर गहरी नराजकी वक़्त करते हुए सब्जी विक्रेता नहीं जाना चाहते हैं। बता दे की जिला प्रसाशन ने पालीगंज अनुमंडल बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने व जाम की समस्या को खत्म करने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने सब्जी मंडी को दूसरी जगह स्थापित कर दिया था। बता दे की, जिला पुलिस के द्वारा वर्षों से मुख्य सड़क पर लग रहे सब्जी मंडी को हटाकर एक नए जगह राम जानकी मठ की जमीन पर सब्जी मंडी बनाई गई है। जिसका एक कार्यक्रम के तहत पालीगंज अनुमंडल पदाधिकारी जयंत यादव के द्वारा उद्घाटन किया गया था, लेकिन 4 दिन बीतने के बावजूद भी कोई भी सब्जी विक्रेताओं ने वहां अपनी सब्जी की दुकानें नहीं लगाई है न ही वहां जाने को तैयार हैं, जबकि अनुमंडल प्रशासन ने सब्जी विक्रेताओं को 3 दिन का अल्टीमेशन दिया था।

जिसका कोई भी असर सब्जी विक्रेताओं पर दिखाई नहीं दे रहा है। सब्जी विक्रेताओं द्वारा लगातार इसका विरोध कर रही है। मिली जानकरी के अनुसार, शुक्रवार को पुराने सब्जी मंडी के विक्रेताओं ने सब्जी मंडी को बन्द कर विरोध करना शुरू कर दिया है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सड़क किनारे और लोग भी हैं जोकि सड़क को अतिक्रमण कर अपनी अपनी दुकानें खोल रखे हैं। जैसे दुर्गा स्थान के पास फल मंडी, मछली -मुर्गा मंडी के साथ-साथ थाने परिसर के पास चूड़ी के दुकानें समेत सड़क किनारे और कई तरह दुकानें लगाने वाले लोगों को भी सड़क किनारे से हटा कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया जाए, हमलोग भी अनुमंडल प्रशाशन को सहयोग करेंगे,लेकिन इस तरह की पक्षपात पूर्ण व्यवहार और एकतरफा करवाई का हमलोग सामूहिक विरोध जारी रखेंगे। वहीं दूसरी तरफ कई सब्जी विक्रेताओं ने नए सब्जी मंडी में दुकानें आवंटन की प्रक्रिया को दोष पूर्ण व पक्षपातपूर्ण करवाई बताते हुए कहा है कि इसमें मनमाने ढंग से मुंह देखकर दुकानें आवंटन किया है। वही कई सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि नई सब्जी मंडी में कोई ठोस व्यवस्था नहीं है खुले में बने सब्जी मंडी की चारदीवारी नहीं है। जिसकी लेकर सुरक्षा का सबसे बड़ा और अहम मुद्दा है साथ ही वहां आने जाने के लिए रास्ता भी ढंग का नहीं है, सब्जी मंडी के सामने दोनों तरफ सड़क किनारे घुटने भर पानी लगी रहती है।

You may have missed