जनगणना नहीं करवाकर भाजपा दलितों और पिछड़ों के अधिकारों को छीनना चाहती है : जदयू

पटना। जदयू प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम ने देश में जनगणना का काम नहीं करने को लेकर भाजपा पर तंज कसा है। वही पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि बीमारी का बहाना बनाकर BJP जानबूझकर जनगणना के काम को लटकना चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका और गरीब देश पाकिस्तान ने भी अपने देश में जनगणना के काम को संपन्न करा लिया है। लेकिन केंद्र की दलित और पिछड़ा विरोधी भाजपा सरकार कोई ना कोई बहाना बनाकर जनगणना के काम में अड़ंगा लगाना चाहती है। पार्टी प्रवक्ता ने बीजेपी से सवाल पूछते हुए कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि संविधान के तहत दलितों को मिलने वाले संसद व विधानमंडलों में उनकी सीटों की तादाद नहीं बढ़े इसको लेकर केंद्र सरकार जनगणना नहीं करा रही? पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम ने केंद्र की BJP सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में परिसीमन का काम समय पर पूरा नहीं हो पाएगा जिससे देश में संवैधानिक संकट उत्पन्न हो जायेगा और इसके लिए दोषी सिर्फ केंद्र की बीजेपी सरकार होगी।

You may have missed