December 10, 2025

दरभंगा : बस स्टैंड में लगी कई गाड़ियां आग के हवाले, ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से लगी आग

दरभंगा। बड़ी खबर बिहार के दरभंगा जिलें से आ रही है। जहां दिल्ली मोड़ स्थित बस स्टैंड में एक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, जिसके कारण अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वही बस स्टैंड में लगी कई गाड़ियां आग के हवाले हो गई। वही इस अफरा-तफरी के माहौल के बीच वहां के स्थानीय दुकानदारों ने दरभंगा सदर थाना को इस बात की सूचना दी और साथ ही फायर बिग्रेड को भी सूचना दी गई। वही इस मौके पर पुलिस व दमकल की टीम पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया गया।
प्रतिदिन 500 से ज्यादा बसों का होता है परिचालन
दरभंगा बस स्टैंड में मौजूद नील कमल बस के संस्थापक फूल देव यादव ने कहा कि इस बस स्टैंड की स्थिति बहुत ही खराब है। लगभग 3 महीने से यह ट्रांसफार्मर की कठिनाई से हम लोग जूझ रहे थे। कभी 10 प्वाइंट तो कभी 30 प्वाइंट तो कभी 70 प्वाइंट वोल्टेज हम लोगों का मुहैया हो पाता था। वही बिजली विभाग के द्वारा सब का बिल 3 महीने का लिया गया और जिसके बाद 4 दिन पहले यहां का ट्रांसफार्मर बदला गया है। उन्होंने आगे कहा कि 4 दिन पहले ट्रांसफार्मर तो बदला गया लेकिन ट्रांसफार्मर के आसपास लगे पेड़ को काटने छाटने के लिए नहीं कहा गया। यह घटना बिजली विभाग की अस्पष्ट लापरवाही है आगे उन्होंने कहा कि अगर यह आग किसी बस में लग जाती तो बहुत बड़ा नुकसान का सामना करना पड़ सकता था, क्योंकि एक बस की कीमत लगभग 40 लाख होती है। इस बस स्टैंड से प्रतिदिन 500 से ज्यादा बसों का परिचालन होता है।
नुकसान का हो रहा है आकलन
वही इस मौके पर उपस्थित दमकल टीम के कर्मी ने कहा कि जैसे ही हम लोग को फायर स्टेशन से सूचना मिली हम लोग तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है। हालांकि, अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और नुकसान का भी आकलन नहीं किया जा सका है आगे वरीय पदाधिकारी आकर इन सभी बातों की जांच करेंगे।

You may have missed