PATNA : मौर्या कॉम्प्लेक्स स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में लगी आग, दमकल टीम ने आग पर पाया काबू
पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। बता दे की राजधानी स्थित मौर्या कॉम्प्लेक्स में स्थित बैंक में गुरुवार की सुबह आग लग गई। वही इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मिली जानकरी के अनुसार, मौर्या कॉम्प्लेक्स के दुसरे तल्ले पर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एसी में अचानक आग लगी थी। इसके बाद आनन-फानन में इसकी जानकरी फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। किसी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई है। वही दमकल टीम के अधिकारी ने बताया कि मौर्या कंपलेक्स में काफी भीड़भाड़ होती है। यहां हमेशा भीड़ लगी रहती है और अगर यहां आग बढ़ जाती तो उसपर काबू पाने में परेशानी हो सकती थी। लेकिन, वक्त रहते आग लगने की सूचना मिली और उसपर काबू पर लिया गया।


