किशनगंज में राजद विधायक बेटे पर एफआईआर दर्ज; ठेकेदार से मारपीट का आरोप, बीजेपी ने बताया जंगलराज
किशनगंज। बिहार के किशनगंज जिलें में राजद विधायक इजहार अस्फी के बेटे गुड्डू अस्फी पर एक ठेकेदार से मारपीट का आरोप लगा है। इजहार अस्फी कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उनके बेटे गुड्डू अस्फी कोचाधामन से विधायक का प्रतिनिधित्व भी कर रहे हैं। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। इसमें वो अपने समर्थकों के साथ धमकाते और मारपीट करते दिख रहे हैं। मारपीट के इस वीडियो के बाद विधायक के बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। पीड़ित ठेकेदार नौशाद आलम ने विधायक के बेटे पर 5 लाख रुपए रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया है। नौशाद आलम ने बुधवार शाम को कोचाधामन थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। विधायक के बेटे ने इसे अपने खिलाफ राजनीतिक साजिश बताया है। पीड़ित नौशाद आलम ने बताया कि 30 जुलाई को बरबट्टा बाजार में नाले के निर्माण का काम चल रहा था। इसी दौरान गुड्डू अस्फी ने बिना किसी कारण के उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और पांच लाख रुपए रंगदारी का मांग की। पीड़ित ने कहा कि गुड्डू ने काम बंद करने की धमकी देते हुए एक बार नहीं बल्कि दो बार घेर कर मारा। गले से सोने की चेन भी छीन ली। उन्होंने कहा की बीच बचाव करने आए मजदूरों के साथ भी मारपीट की। जिससे उन्हें गंभीर चोट पहुंची है। भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने घटना की निंदा करते हुए इसे जंगल राज पार्ट टू का आगाज बताया है। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि विधायक और उनके लोग खुलेआम रंगदारी मांग रहे हैं। नहीं देने पर प्रताड़ित किया जा रहा है। दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।


