December 11, 2025

बालू माफियाओं के वर्चस्व की लड़ाई में फिर गरजी बंदूके; बिहटा में गोलीबारी, एक की मौत

पटना। पुलिस तथा खनन विभाग के लाख दावे के बावजूद बिहटा- मनेर क्षेत्र में अवैध बालू खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।आज फिर बिहटा में अवैध बालू उत्खनन को लेकर दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई है।जिसमें एक व्यक्ति के घायल हो गया। जिसकी इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई। अवैध उत्खनन को लेकर दो गुटों में टकराव की खबर आई है। मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थाना क्षेत्र के पथलौटिया गांव में बालू खनन को लेकर दो गुटों के बीच फायरिंग की सूचना है।जिसमें एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। घटना की जानकारी मिलते ही पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक राजीव मिश्रा के निर्देश पर पुलिस सक्रिय हो गई। बिहटा थानाध्यक्ष एवं भारी संख्या में विशेष कार्य बल तथा पुलिस बल सहित घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। मौके पर पहुंची पुलिस को नियंत्रित करने में लगे है।मौका ए वारदात पर तनाव का माहौल है।

You may have missed