December 10, 2025

नगर निगम का डेंगू जागरूकता अभियान कल से, घर-घर जाकर लोगों को जानकारी देगी टीम

पटना। नगर निगम द्वारा बरसात के दौरान शहर में डेंगू और चिकुनगुनिया के मामले को रोकने के लिए 15 जूलाई से आमजनों को घर-घर जाकर जागरूक किया जाएगा। गौरतलब है कि रोस्टर अनुसार पटना नगर निगम के सभी वार्डों में फॉगिंग एवं एंटी लार्वा की टीम छिड़काव कर रही है। इसके साथ ही नगर निगम की टीम द्वारा बिमारियों से बचाव और जागरूकता संबधित जानकारियां भी आमजनों को घर घर जाकर उपलब्ध करवाई जाएगी। सभी वार्डो में सेक्टर अनुसार एक-एक टीम का गठन किया जाएगा। एक दल में दो कर्मी होगें, जिसमें से एक कर्मी के पास एंटी लार्वा छिड़काव के लिए स्प्रे मशीन और दूसरे कर्मी के पास पंजी और स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के लिए निर्धारित फीडबैक होगा। इसके साथ ही हर एक घर से स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के लिए निर्धारित क्यूआर कोड को स्कैन कराकर फीडबैक भी प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। नगर आयुक्त के निर्देश पर सभी सेक्टरों में एंटी लार्वा छिड़काव कार्य के लिए संबंधित वार्ड के कर्मियों को जिम्मेवारी दी जायेंगी। स्प्रे करने वाले कर्मी पीपीई कीट, मास्क एवं ग्लव्स का प्रयोग करेंगे। पटना नगर निगम कर्मियों द्वारा छिड़काव के बाद पंजी में एक निर्धारित डेंगू जागरूकता प्रपत्र जिसमें कई सवाल होंगे जिनको भरवाकर संबंधित घर के मुखिया/सदस्य से हस्ताक्षर और मोबाईल नम्बर भी प्राप्त किया जाएगा। इसमें जन जागरूकता संबंधित सवालों को शामिल किया गया है।

You may have missed