कांग्रेस के विशाल प्रदर्शन में भारी संख्या में शामिल होंगे बिहार के कांग्रेसी

पटना। देश में लगातार बढती महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक मंदी, बैंकों में व्याप्त भ्रष्टाचार किसानों की समस्या एवं अन्य जनसमस्याओं पर अखिल भारतीय कांगे्रस कमिटी द्वारा 14 दिसम्बर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित विशाल प्रदर्शन में शामिल होने के लिये बिहार के कांगे्रसजन बड़ी संख्या में पटना, कटिहार, दरभंगा, मुजफफरपुर, सहरसा, एवं अन्य स्थानों से ट्रेन द्वारा दिल्ली के लिये प्रस्थान कर रहे हैं। मीडिया विभाग के अध्यक्ष एचके वर्मा ने बताया कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रो से कांगे्रसजन दिल्ली के लिये लगातार प्रस्थान कर रहे हैं। वर्मा ने बताया कि कांगे्रस सांसद एवं पूर्व सांसद, विधायक एवं पूर्व विधायक, अखिल भारतीय कांगे्रस कमिटी के सदस्य जिला एवं प्रखंड कांगे्रेस कमिटी के अध्यक्ष, मोर्चा-संगठनों एवं विभाग के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी अपने-अपने समर्थकों के साथ लगाातार दिल्ली के लिए प्रस्थान कर रहें है। बता दें कांगे्रस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के नेतृत्व में होने वाला यह प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा।

You may have missed