January 28, 2026

कटिहार में गंगा स्नान करते समय 6 लोग डूबे, 4 की दर्दनाक मौत

कटिहार। बिहार के कटिहार जिलें में सावन की पहली सोमवारी को बड़ा हादसा हुआ है। गंगा घाट पर जल भरने से पहले स्नान करने के दौरान तीन किशोर समेत चार लोगों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। बताया जा रहा है कि सावन की पहली सोमवारी के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु काढ़ागोला गंगा घाट पर जल भरने के लिए पहुंचे हैं। इसी दौरान खेरिया गांव के लोग भी जल भरने के लिए पहुंचे थे। जल भरने से पहले सभी गंगा में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान 6 लोग गंगा में डूब गए। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। घाट पर मौजूद गोताखोरों ने दो लोगों को तो बचा लिया लेकिन तीन किशोर समेत चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी के शवों को गंगा से बरामद कर लिया है।

You may have missed