नीतीश राज में हुआ बिहार का चौतरफा विकास, उमेश कुशवाहा बोले- ‘जेडीयू एकजूट, टूट की बात अफवाह’
पटना। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर JDU की टूट की बात को अफवाह बताए है। बता दे की बीते दिनों भाजपा ने JDU में बड़ी टूट का दावा किया था। उन्होंने आगे कहा की बिहार में जब से मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार ने काम करना शुरू किया है, बिहार का चौतरफा विकास हुआ है। बिहार के CM अगर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे तो बिहार की तरह ही देश का भी चौतरफा विकास होना तय है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन एकजुट होकर सूबे के विकास के लिए प्रयासरत है। वही पत्रकारों से बातचीत की दौरान उन्होंने कहा JDU में टूट की बात अफवाह है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का कोई एजेंडा ही नहीं है। उनका अगर कोई एजेंडा होता तो बेरोजगारी व महंगाई पर पार्टी और उनके नेता ध्यान देते। इस मुद्दे पर नरेंद्र मोदी की पार्टी भाजपा बात करती। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा की BJP बस धर्म और जाति के नाम पर देश को बांटना चाहती है और अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना चाहती है। बिहार और देश की जनता अब BJP का खेल जान और समझ चुकी है। इस साल चुनाव में जनता BJP को जवाब देगी।
जेडीयू में कोई टूट नहीं
वही पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने जेडीयू में टूट की बात पर कहा कि हमारी निष्ठा हमारे नेता नीतीश कुमार के साथ है। हमारी पार्टी में कोई टूट नहीं है और जो हमारी बातें करते हैं वो अपना घर देखें। उन्होंने कहा कि मेरी कोई नाराजगी नेता और पार्टी के प्रति नहीं है और न होगी। हम सब पार्टी के साथ देश और राज्य के विकास के लिए जुड़े हैं।


