गया में करंट की चपेट में आकर मां-बेटे की दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम
गया। बिहार के गया जिले में शनिवार की सुबह करंट की चपेट में आने से मां और बेटे की मौत हो गई। घटना गया जिले के टिकारी प्रखंड के मउ ओपी क्षेत्र के संडा गांव की है। संडा ग्राम निवासी अजय शर्मा के पुत्र (15) रिशु कुमार घर से मंदिर जा रहा था। इसी क्रम में रिशु रास्ते में पोल से झूलते तार से प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गया। रिशु को करंट की चपेट में आते देख उसकी मां सुनीता देवी उसे बचाने दौड़ पड़ी। बचाने के क्रम में सुनीता भी करंट की चपेट में आ गई। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बाग ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह से दोनों मां-बेटा को बिजली के तार से अलग किया गया लेकिन तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक साथ दो लोगों की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ओपी अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। संडा पंचायत के मुखिया रामजी शर्मा द्वारा कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपया मृतक के परिजनों को दिया गया है।


