समस्तीपुर में दिनदहाड़े बुलेट सवार युवक की गोली मार कर हत्या

समस्तीपुर। समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से कहर बरपाया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह अपराधियों ने बुलेट सवार एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। गोलीबारी और हत्या की यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आधार पुर की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोली लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल जाने के रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। अपराधियों की गोली का शिकार बने युवक के शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की तहकीकात में जुटी है। घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया है, इसका पता नहीं लग सका है। दिनदहाड़े हुई इस हत्या की घटना से इलाके के लोग भी दहशत में हैं।
