January 29, 2026

पटना में बारिश के बाद खुली निगम की पोल : अस्पताल में घुसा पानी, मरीजों की बढ़ी परेशानी

पटना। राजधानी पटना में बारिश के बाद PMC के सारे दावों की पोल खुल गई। भारी बारिश से कई इलाकों में जल जमाव से लोग परेशान दिखे। राजधानी पटना के भंवर पोखर इलाके के बिरला मंदिर रोड में एक प्राइवेट अस्पताल में पानी भर गया। भारी बारिश की वजह से डॉक्टर व मरीज के कमरे पानी से लबालब भर गए। वही इस मौके पर मौजूद महिला अस्पताल के कर्मी ने बताया कि निजी संस्था के द्वारा इस अस्पताल का संचालन होता है। बारिश का पानी भर जाने के कारण डॉक्टर भी अस्पताल नही पहुंचे।
मवेशी अस्पताल में भी घुसा पानी
वहीं खेतान मार्केट इलाके में स्थित काफी पुराने मवेशी अस्पताल परिसर में भी पानी जमा हो गया। इसकी वजह से जानवरों का इलाज कराने वालों को काफी परेशानी हो रही है। इसके साथ ही दवा दुकानों के अंदर भी पानी घुसने से दुकानदार परेशान दिखे। दुकानदार का कहना है कि जल-जमाव की वजह से दवा खराब हो जाती हैं। नगर निगम की तरफ से इस समस्या का समाधान नहीं किया जाता है। वही जय प्रकाश नगर रोड 3 के आशीर्वाद भवन के पास नल-जल योजना के तहत पाइप बिछाने के बाद कच्ची सड़क बना दी गई। वही इसके साथ ही 10 फीट गहरा नाला खुला है। बारिश की वजह से कभी कार फंस जाती है तो कभी बाइक फिसल जाती है। वही लोगों का कहना है कि लोग जान जोखिम में डालकर लोग सड़क पार कर रहे हैं।

You may have missed