January 29, 2026

तेजस्वी यादव मानहानि मुकदमे में अहमदाबाद कोर्ट में फैसला आज, राजद की टिकी निगाहें

पटना। गुजरात के मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से जुड़े मानहानि केस में अहम सुनवाई होने वाली है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि आज यानी 28 जून को अदालत तेजस्वी यादव को लेकर अहम फैसला ले सकती है। इससे पहले की सुनवाई में कोर्ट ने आज के दिन इस केस को क्लोज करने की बात कही थी। इसके बाद अब यह तय माना जा रहा है कि इस मामले में कोर्ट आज अपना अंतिम फैसला सुना सकता है। तेजस्वी यादव पर गुजरात के अहमदाबाद की मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में 26 अप्रैल को यह केस दाखिल किया गया थ। जिसमें पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने 28 जून को केस क्लोज करने की बात कही थी। जिसके बाद अब ये संभावना जताई जा रही है कि इस केस को लेकर आज निर्णय सामने आ सकता है। तेजस्वी यादव अपने एक बयान को लेकर विवाद में घिरे हुए हैं। तेजस्वी यादव के ऊपर आरोप है कि उन्होंने मार्च महीने में विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मेहुल चौकसी पर बोलते हुए गुजराती ठग शब्द का इस्तेमाल किया जो पूरे गुजरात के लोगों का अपमान है। अहमदाबाद के ही सामाजिक कार्यकर्ता हरेश मेहता ने ये आरोप लगाए और केस दर्ज कराया था। इसके बाद इस मामले में अदालत में लगातार सुनवाई की जा रही है। इधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों अपने परिवार के साथ विदेश यात्रा पर हैं। ऐसे में आज गुजरात कोर्ट में सुनवाई के दौरान तेजस्वी की नजर भी इस पर टिकी होगी कि कोर्ट इस मामले में आज क्या फैसला सुनाती है।

You may have missed