September 16, 2025

नालंदा में पत्नी के आत्महत्या करने के 21 दिनों के बाद पति ने भी दी जान, कमरे में लगाई फांसी

file photo

  • भांजे ने मामी का बनाया था अश्लील वीडियो, कहता- जैसे बोलता हूं, वैसा करो, परेशान होकर पीडिता ने की थी खुदकुशी

नालंदा। बिहार के नालंदा में भांजे के अश्लील वीडियो बनाने से दुखी पत्नी की सुसाइड के बाद पति ने भी जान दे दी। उसने 21 दिन बाद मंगलवार सुबह फंदे से लटकर खुदकुशी कर ली। मामला नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर मोहल्ले का है। जितेंद्र साव के भांजे अमित कुमार उसकी पत्नी पूजा देवी का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भांजे अमित कुमार ने पूजा देवी का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था, जिसे वायरल करने की धमकी देकर बीते एक साल से उसे ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी कहता था कि मैं जैसा बोलता हूं, आप वैसा ही करो नहीं तो वीडियो वायरल कर दूंगा। परिवार वालों ने भी उसे समझाने की कोशिश की थी, लेकिन उसकी हरकतें नहीं बदली। जितेंद्र साव की पत्नी पूजा देवी ने 6 जून को भांजे की करतूत के कारण फांसी लगा खुदकुशी कर ली थी। तभी से जितेंद्र साव अवसाद में चल रहा था। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। मंगलवार की सुबह जब घर के लोग उठे तो जितेंद्र साव को पंखे के सहारे फंदे से लटका हुआ पाया, जिसके बाद घर मे चीख-पुकार मच गई। इसके बाद परिजन ने बिना पुलिस को जानकारी दिए आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। दोनों की शादी 2013 में हुई थी। दंपती के तीन बच्चे हैं, जो फिलहाल घर में ही रह रहे हैं। इस मामले में आरोपी हरियाणा के बल्लभगढ़ निवासी अमित कुमार को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं बिहार थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है। पता लगाया जा रहा है।

You may have missed