September 17, 2025

हाजीपुर में दिनदहाड़े चीनी कारोबारी से 7 लाख की लूट, घात लगाये बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

हाजीपुर। बिहार में अपराधिक घटना चरम पर है। पुलिस के मामले को सुलझा भी नहीं पति है की अपराधी दुसरी वारदात को अंजाम दे देते है। हाजीपुर में आज बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर एक कारोबारी से 7 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। बता दे की कारोबारी पैसा जमा करने के लिए बैंक जा रहा था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल की बट से मारकर उसे घायल कर दिया व रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। वही यह पूरी घटना महुआ थाना क्षेत्र के कढनिया गांव के पास की है। मिली जानकरी के अनुसार, चीनी कारोबारी प्रवीण कुमार 7 लाख रुपए लेकर बैंक में जमा कराने के लिए घर से निकले थे। वे बैंक जा ही रहे थे कि कढनिया गांव के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने कारोबारी को घेर लिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते बाइस सवार अपराधियों ने पिस्टल की बट से उनके सिर के पिछले हिस्से पर वार कर दिया और 7 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। वही पीड़ित कारोबारी द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। वही दिनदहाड़े लूट की इस घटना के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे CCTV के फुटेज को खंगाल रही है। वही जिले की सीमा को सील कर वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी गई है।

You may have missed