December 6, 2025

निर्माण कार्यों का जायजा लेने NMCH पहुंचे प्रत्यय अमृत, बोले- साफ-सफाई का रखे पूरा ख्याल

पटना। बिहार के सरकारी अस्पतालों में साफ-सफाई के साथ नवनिर्मित अस्पतालों को बिहार सरकार लगातार कारवाई करती नजर आती है। इस कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को NMCH का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने NMCH में चल रहे कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यहां का निर्माण कार्य काफी घटिया सामग्री से कराया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने फ्लाइंग स्क्वायड की टीम से जांच कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि घटिया सामग्री यूज करने वाले अभियंता और संवेदक पर कार्रवाई होगी। वही इसके साथ ही उन्होंने PMC से अस्पताल के आस-पास के नालों को बरसात से पूर्व साफ करा लेने का निर्देश दिया है। इसे लेकर पूरे अस्पताल में घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को बताया घटिया
बता दे की मिशन परिवर्तन के तहत सोमवार को बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत दल-बल के साथ पटना के NMCH पहुंचे। बता दे की स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां चल रहे कई निर्माण कार्यों के औचक निरीक्षण को लेकर यहां पहुंची थी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि यहां के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता काफी घटिया प्रतीत हो रही है, यह प्रथम दृष्टा में ही देखने से स्पष्ट हो जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी वह इसकी जांच फ्लाइंग स्क्वायड से कराने का निर्देश दिए हैं, जो कुछ घंटों के अंदर ही पूरी कर ली जाएगी। वही इसके बाद घटिया सामग्री यूज करने वाले अभियंता और संवेदक पर विभाग अविलंब कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि बरसात को ध्यान में रखते हुए NMCH के आसपास के नाले को भी नगर निगम से प्रमुखता से सफाई करने का निर्देश दिया गया है।

You may have missed