December 6, 2025

मुजफ्फरपुर में लगातार बढ़ रहे चमकी बुखार के मामले, अबतक 48 बच्चों की हुई पुष्टि

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिलें में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (चमकी बुखार) का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। शनिवार को एक और बच्चें में चमकी बुखार की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब तक कुल 48 बच्चों में चमकी बुखार की पुष्टि हो चुकी है। इसमें 31 बच्चें मुजफ्फरपुर के मिले हैं। वहीं 17 बच्चे अन्य जिलों के हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि अभी तक हमारे यहां 48 मरीज भर्ती थे। इसमे सभी बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। शुक्रवार को एक पांच वर्षीय बच्ची में चमकी बुखार की पुष्टि हुई है। वो ज़िले के औराई ब्लॉक की रहने वाली है। अभी तक किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। सब कुछ कंट्रोल में है। सभी दवाएं उपलब्ध हैं। सभी तरह की व्यवस्था पूर्ण है। सभी डॉक्टर्स पूरी लगन के साथ काम कर रहे हैं। हम लोग पूरी तह से तैयार हैं। छोटे बच्चे हर चीज नहीं मांग सकते। ऐसे में बड़ों को ही उनका ख्याल रखना होता है। गर्मी में उन्हें उबालकर पानी दें। इससे वह डायरिया से बचेंगे। इसके साथ ही यदि डायरिया या दस्त की शिकायत है, तो ओआरएस का इस्तेमाल करें। अधिक से अधिक पानी पिलाते रहे। घर में साफ सफाई भी बेहद जरूरी है। इन दिनों में मच्छर भी पनप जाते हैं। ऐसे में बच्चों का बचाव जरूरी है। वही यदि कोई भी दिक्कत हो, तो तुरंत डाक्टर को दिखाएं। कुछ लोग डॉक्टर को दिखाने में लापरवाही बरतते हैं। तब तक काफी देर हो जाती है।

You may have missed