विपक्ष चाहे जितना भी दम लगा ले लेकिन 2024 में सरकार फिर से बीजेपी की बनेगी : सम्राट चौधरी
- सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री आवास पर बैठक होने पर उठाया सवाल, कहा- अपने स्वार्थ के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रहे नीतीश
पटना। राजधानी पटना में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में विपक्ष की महाबैठक बुलाई गई है। इस बैठक में शामिल होने के लिए सभी विपक्ष के बड़े नेता पटना पहुंच चुके हैं और आज केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ सभी एकजुट होकर रणनीति बनाने का काम करेंगे इसी बीच बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विपक्षी एकता के बहाने मुख्यमंत्री नीतीश पर बड़ा हमला बोला है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम आवास में विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक का आयोजन करना सही नहीं है। यह सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर रहें हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार किसी तरह का बैठक कर ले, लेकिन उनको कोई फ़ायदा नहीं होने वाला है। नीतीश कुमार दूसरे के विधायकों के दम पर जितने रहना है वे रह लें लेकिन उनका हटना तय है। वे बिहार को बर्बाद कर रहे है और जितने समय तक सीएम रहेंगे। वो बिहार को बर्बाद ही करेंगे। विपक्षी दलों के नेताओं पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस से लाठी खाये लोग आज कांग्रेस के साथ बैठक कर रहें हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि यह समझिए कि कोई नीति, सिद्धांत किसी का नहीं है। सारे भ्रष्टाचारी मिल गए हैं। सब भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। सुल्तानगंज ले जाकर सीएम नीतीश कुमार को अपना मॉडल दिखाना चाहिए। मैं व्यवस्था कर देता हूं। किस तरह पुल ध्वस्त होता है यह दिखाना चाहिए। इन लोगों को पता ही नहीं है कि चेहरा कौन है। कौन आगे रहेगा और कौन पीछे रहेगा। सारे के मन में लड्डू फूटा है कि प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बन जाएं। इससे अधिक कुछ नहीं है। ये सारे लोग सपना देखने के लिए पटना आ रहे हैं। इन लोगो को शर्म भी नहीं आती है। नीतीश कुमार का अब वोट बैंक नहीं बचा है। उनका लव-कुश का जनाधार भी अब बीजेपी के साथ आ गया है,और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी नरेंद्र मोदी की ही सरकार फिर से बनेगी।


