विपक्ष की महाबैठक के लिए पटना पहुंची जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, शीला मंडल ने की आगवानी
पटना। राजधानी पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों की होने वाली बैठक को लेकर नेताओं का आने का सिलसिला शुरू हो गया है। गुरुवार को सबसे पहले जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पटना पहुंची। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती गुरूवार सुबह पटना पहुंची। पटना हवाई अड्डे पर उनकी आगवानी बिहार की मंत्री शीला मंडल ने की। मुफ्ती के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलने का कार्यक्रम है। पटना में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। इस बैठक के पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी बुधवार की शाम मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे और नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। बताया जाता है कि शुक्रवार की होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए गुरुवार को ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पटना पहुंचेंगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के भी आज ही पहुंचने की संभावना है। वही रालोद चीफ जयंत चौधरी 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामि नहीं होंगे। उन्होंने इस संबंध में पारिवारिक कार्यक्रम का हवाला दिया है। जयंत ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पत्र में कहा कि वो पूर्व निर्धारित पारिवारिक कार्यक्रम के कारण बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। जयंत ने सीएम नीतीश कुमार को इस बैठक की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।


