December 5, 2025

पटना में बाइक चोर गिरोह सक्रिय : दिनदहाड़े दवा दुकान के आगे से बाइक ले उड़ा चोर, पूरी वारदात CCTV में कैद

पटना। बड़ी खबर पटना से आ रही है। राजधानी में बाइक चोरों का आंतक एक बार फिर बढ गया है। वही यह ताजा मामला दानापुर का है। एक व्यक्ति को मेडिकल दुकान के आगे बाइक लगा कर दवा खरीदना महंगा पड़ गया है। बता दे की दिनदहाड़े दुकान के सामने से बाइक चोरी कर चोर मौके से फरार हो गया। यह घटना थाने के RPS मोड स्थित मेडिकल हॉल के पास घटी। वही यह पूरी घटना मंगलवार को देर शाम घटी है। इस संबंध में नेउरा थाने के बेचुटोला निवासी राज कुमार ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत की है। वही इस घटना के संबंध में राज कुमार ने बताया कि मंगलवार को देर शाम RPS मोड स्थित दवा दुकान के पास अपनी बाइक खड़ा कर दवा लेने दुकान के अंदर गये थे।
पीड़ित व्यक्ति ने बताया की कुछ पल बाइक के पास रुककर इधर-उधर देखा। फिर दुकान के अंदर आया। दुकान से बाहर आते ही लॉक तोड़ बाइक को ले जाते हुए तस्वीर कैद हो गई है। दवा लेने के थोड़ी देर बाद दुकान से बाहर आया तो देखा की गाडी गायब था। जिसके बाद अपनी बाइक की काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद मेडिकल दुकान जाकर उन्हें सारी बात बताई। तब उनलोग ने दुकान में लगे CCTV कैमरे के फुटेज खंगाला तो देखा की एक युवक बाइक के सामने मंडरा रहा है। वही मामले के समंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। CCTV फुटेज के आधार पर बाइक चोर का पहचान किया जा रहा है।

You may have missed