September 16, 2025

PATNA : GM रोड स्थित दवा दुकान में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट बना हादसा का कारण

पटना। राजधानी पटना समेत पुरे बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। वही लगातार बढ़ते तापमान से लोग परेशान है। वही इन दिनों अगलगी की घटना में भी इजाफा हो गया है। इस क्रम में आज राजधानी पटना के दवा दुकान में भीषण आग लग गई है। वही इस अगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दरअसल, यह पूरी घटना गांधी मैदान के पीरबहोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दवा के सबसे बड़ी मंडी GM रोड स्थित कमल फॉर्मा की है। जहां शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई है। मिली जानकरी के मुताबिक, पहले धुआं उठा और उसके बाद पूरे बिल्डिंग को अपने चपेट में ले लिया। वहीं इस मौके पर 3 दमकल की गाड़ियां पहुंची। पीरबहोर थाना की पुलिस व स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may have missed