सीवान में लू की चपेट में आने से दरोगा की मौत, परिवार में मचा कोहराम

सीवान। बिहार में हीट वेव से लगातार मौत की खबरें आ रही हैं। सीवान में हीट स्ट्रोक से एक पीटीसी दारोगा की मौत हो गई। दो दिनों से उसकी तबीयत खराब थी। निजी अस्पताल में इलाज के क्रम में पीटीसी दारोगा की मौत हुई है। दारोगा कलामुद्दीन खान हुसैनगंज थाने में तैनात था। वह रोहतास जिले का रहने वाला था। हुसैनगंज थाने में पीटीसी दारोगा के पद पर सेवा दे रहा था। सहयोगी इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में लेकर गए थे। मौत के बाद शव को सदर अस्पताल लाया गया। सीवान सदर अस्पताल के डॉक्टर अनूप दुबे ने बताया कि कलामुद्दीन खान को जब निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो 108।0 था। यह पूर्जा पर लिखा था। उनकी हीट स्ट्रोक से मौत हुई है। सीवान में रविवार को करीब 20-25 मरीज ऐसे आए जिनको हीट स्ट्रोक का खतरा था। उनके शरीर का तापमान 104.0 से ज्यादा था। घटना के बाद फिलहाल पुलिस विभाग के द्वारा इसकी जानकारी पीटीसी दारोगा के परिजनों को दे दी गई है। रोहतास जिले से परिजनों के आने के बाद आगे की प्रक्रिया पुलिस विभाग के द्वारा की जाएगी। दारोगा की मौत के बाद सहयोगी भी शोक में डूबे हैं।
