September 17, 2025

पीपीयू मे स्नातक नामांकन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी, 25 जून तक छात्र ले सकेंगे एडमिशन

पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अंतर्गत 4 वर्षीय स्नातक नामांकन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट सोमवार को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जारी कर दी गई। इस मेरिट लिस्ट के तहत मंगलवार से विद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। जानकारी के मुताबिक छात्र इस मेरिट लिस्ट के माध्यम से आगामी 25 जून तक नामांकन ले सकेंगे। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के वेबसाइट https://admission.ppuponline.in/ पर जा कर ऑफर लेटर डाउनलोड कर सकते है। वही स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए पहली मेरिट लिस्ट से रविवार तक करीब 40 हजार विद्यार्थियों का नामांकन हुआ। इस वर्ष नियमित कोर्स के लिए 1 लाख 17 हजार 967 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। 7 जून को इसके लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी की गई थी। वही नामांकन प्रक्रिया पर कुलपति प्रो. आरके सिंह लगातार निगरानी कर रहे है। वह कई कॉलेजों में निरीक्षण भी कर रहे है। सभी कॉलेजों में निर्देशित किया गया है कि कॉलेज में अतिरिक्त कम्यूटर लगाकर नामांकन के लिए कई काउंटर बनाई जाएं। किन्हीं विद्यार्थियों को साइबर कैफे में नहीं भेजा जाएं। ऐसा करने पर कार्रवाई की जाएगी। छात्र कल्याण संकायध्यक्ष प्रो. एके नाग ने बताया कि पहली मेधा से लगभग 40 हजार नामांकन हुआ है। कॉलेजों की ओर से 18 जून तक हुए नामांकन का वैलीडेशन किया जा चुका है।

You may have missed