स्वाभिमान बचाने के लिए हमें और हमारी पार्टी को बीजेपी के साथ जाने से कोई परहेज नहीं : जीतनराम मांझी

- पूर्व मुख्यमंत्री ने एनडीए गठबंधन में जाने को लेकर लगाई मोहर, दिल्ली से वापसी के बाद लेंगे बड़ा निर्णय
पटना। महागठबंधन से अलग होने के बाद हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का अगला कदम क्या होगा? क्या वह ‘एकला चलो रे’ की राह पर आगे बढ़ेगा या बीजेपी के साथ गठजोड़ करेगा, इस पर आज निर्णय हो सकता है। पटना में संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तमाम संभावित समीकरणों को लेकर मंथन चल रहा है। हम संरक्षक जीतनराम मांझी के आवास पर बैठक हो रही है। वहीं इस बैठक के बाद मांझी आज शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। बीजेपी में जाने की अटकलों को लेकर मांझी ने कहा कि हमें अपने स्वाभिमान और पार्टी का अस्तित्व बचाए रखने के लिए कई कड़े निर्णय लेने पड़े हैं। अगर हमारे स्वाभिमान के साथ समझौता होता है तो उसे बचाने के लिए हमें बीजेपी के साथ जाने मे कोई परहेज नहीं है। जब हम नीतीश कुमार के साथ जा सकते हैं तो भाजपा के साथ क्यों नहीं जा सकते हैं। वैसे अभी तक बीजेपी से कोई बात नहीं हुई है। आज डिसीजन लेंगे कि क्या करना है।
दिल्ली में अमित शाह से मिलेंगे मांझी
जीतनराम मांझी सोमवार की शाम दिल्ली निकल जाएंगे। जहां उनकी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात होगी। माना जा रहा है कि इस दौरान लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दोनों नेताओं के बीच बातचीत होगी और सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी। इसके साथ मांझी नई दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिल सकते हैं। बीजेपी के साथ मांझी की डील को लेकर तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि दो लोकसभा सीट और एक विधान परिषद की सीट पर दोनों के बीच बात बन सकती है। वहीं एक चर्चा यह भी है कि एक लोकसभा सीट और मांझी को राज्यपाल बनाया जा सकता है। हालांकि अभी तक कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा गया है।
