पटना सिटी में दहेज के लिए विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने मारपीट के बाद जहर देने का लगाया आरोप

पटना। राजधानी के पटना सिटी में दहेज के लिए एक विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के पति और सास को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि लड़की के परिजनों ने मारपीट के बाद जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। जानकारी के अनुसार, घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बाढ़ के सिकंदराबाद निवासी शांति देवी की शादी पटना सिटी बाईपास थाना क्षेत्र के धवलपुरा निवासी पप्पू कुमार से 2018 में हुई थी। शांति के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही पप्पू उनकी बेटी के साथ दहेज के लिए मारपीट करता था। परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि कई दिनों तक शांति को घर में बंद कर मारपीट की जाती थी और खाना भी नहीं दिया जाता था। इस बीच शांति के 2 बच्चे हुए, जिसमें एक बेटा गुहन कुमार और एक बेटी बेबी कुमारी 8 महीने की है। शांति के भाई गोलू कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात उन्हें सूचना मिली कि उनकी बहन को पीटने के बाद उसे जहर देकर मार दिया गया है।

वहीं ससुराल वाले शांति के शव को गायब करने की फिराक में लगे हुए हैं। आनन-फानन में उन्होंने इसकी सूचना बाईपास थाने को दी। बताया जा रहा है कि सूचना मिलने के बाद बाईपास थाने की पुलिस शांति देवी के ससुराल पहुंची और संदिग्ध परिस्थिति में शांति के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। इस मामले को लेकर बाईपास थाना प्रभारी ने बताया कि दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि शांति देवी के पति पप्पू कुमार और उनकी सास ललिता देवी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।