September 17, 2025

राजद विधायक रीतलाल यादव का रामचरितमानस पर विवादित बयान, बोले- मस्जिद में लिखा गया यह धर्मग्रंथ

  • बीजेपी ने साधा निशाना तो रीतलाल के बयान से जदयू ने खुद को किया अलग

पटना। बिहार में एक बार फिर से रामचरित मानस को लेकर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। इस बार बिहार के बाहुबली नेता और दानापुर से राजद विधायक रीतलाल यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रामचरित मानस मस्जिद में लिखी गई थी। रीतलाल यादव ने कहा कि बीजेपी वाले हिन्दू और हिन्दुत्व की बात करते हैं। वह मुसलमानों से नफरत करते हैं। अगर वह मुसलमानों से नफरत करते हैं तब उनकी पार्टी में जितने भी मुसलमान हैं उन्हें निकाल देना चाहिए।रीतलाल ने कहा कि बीजेपी के लोगों को इतिहास उठाकर देखना चाहिए कि रामचरितमानस को मस्जिद में लिखा गया था। रीतलाल यादव के बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा- जो लोग रामचरितमानस पर बयानबाजी कर रहे हैं उन्हें ज्ञान की आवश्यकता है। अनर्गल बोलने से पहले वह ज्ञान की प्राप्ति कर लें फिर रामचरितमानस पर बोलें। प्रेम रंजन पटेल ने कहा सनातन धर्म दुनिया का सबसे पुराना धर्म है। इसने पूरे दुनिया को अपनाया है। ऐसे धर्म या ऐसे धर्म के धर्मग्रंथ के खिलाफ बोलना अज्ञानता है।
रीतलाल के बयान से जदयू ने खुद को किया अलग
रीतलाल यादव के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। भले जदयू महागठबंधन का हिस्सा है, लेकिन पार्टी ने रीतलाल यादव के इस बयान से अपने आप को बिल्कुल अलग कर लिया है। जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे लोगों के लिए धर्म पर बोलना उचित नहीं है। सबको अपने-अपने धर्म में आस्था है। इस पर बेबुनियाद बयान नहीं देना चाहिए। आस्था और धर्म पर सिर्फ भाजपा राजनीति करती है।

You may have missed