December 6, 2025

पटना में दो कोचिंग के सैकड़ों छात्र आपस में भिड़ें : जमकर चली लाठियां, सड़क पर आने से कतरा रहे है लोग

पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। बता दे की दो अलग-अलग निजी कोचिंग संस्थानों के बच्चों के बीच आज पटना में जमकर मारपीट हुई। बता दे की पटना में कुछ दिन पहले एक कोचिंग संस्थान के छात्रों द्वारा हालिया आयोजित किसी परीक्षा में मिली सफलता को दर्शाने के लिए एक जुलुस निकाला गया था। वही छात्रों का जत्था जब बुधमार्ग के इस्कॉन मंदिर के पास पहुंचा तो वहां संचालित एक कोचिंग के छात्रों से भिड़ंत हो गई। वही देखते ही देखते सड़क पर रणभूमि सा नजारा हो गया। बिना किसी बात के लेकर दोनों ओर से लाठी-डंडे लिए छात्र एक दूसरे से भिड़ गए। वहीं इस घटना के बाद पूरा इलाका युद्ध के मैदान में बदल गया। वही आम लोगों में भय सा माहौल हो गया और लोग छात्रों के इसी जानलेवा संघर्ष से खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। वही इस दौरान दोनों ओर से छात्रों के समूह आपस में लड़ते झगड़ते व हंगामा करते रहे। वही इस घटना से वहां से गुजर रहे लोगों में भी डर का माहौल देखा गया। हालांकि इस लड़ाई को शांत कराने के लिए पहले गश्ती पुलिस और फिर स्थानीय पुलिस के बड़ी संख्या में पहुंचने पर छात्रों को वहां से खदेड़ा गया। पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों को मामूली बल पूर्वक वहां से हटाया। साथ ही बवाल काट रहे छात्रों व दोनों कोचिंग संस्थानों के उपस्थित कर्मियों को सख्त चेतावनी दी। वहीं काफी देर तक चले इस लड़ाई-झगड़े और बवाल के कारण पूरा बुधमार्ग कुछ समय तक बाधित रहा और आम लोग भयाक्रांत रहे। पुलिस ने दोनों संस्थानों के छात्रों को समझाबुझाकर मामला शांत कराया। वही इसके बावजूद इसके दोनों संस्थाओं के छात्रों के बीच काफी देर तक तनातनी का माहौल बना रहा।

You may have missed