राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को केके पाठक की दो टूक; 15 दिनों में जारी करें एग्जाम तथा एकेडमिक कैलेंडर, आदेश जारी
- पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में पार्ट 3 का रिजल्ट जारी, वेबसाइट पर एक्टिव हुआ लिंक
पटना। बिहार में जबसे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की केके पाठक को दी गई है तब से वह लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। पाठक लगातार स्कूली शिक्षा से लेकर यूनिवर्सिटी स्तर की शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश जारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब उन्होंने राज्य के सभी यूनिवर्सिटी को लेकर नया निर्देश जारी किया है। केके पाठक ने कहा है कि, राज्य के सभी यूनिवर्सिटी 15 दिनों के अंदर अकादमिक कैलेंडर, परीक्षा कैलेंडर सहित अन्य कैलेंडर शिक्षा विभाग को प्रस्तुत करें। सभी यूनिवर्सिटी के वीसी को यह स्पष्ट कर दिया है कि उनके तरफ से दिए गए कैलेंडर का गजट नोटिफिकेशन करवाया जाएगा। इसलिए किसी भी हाल में सत्र लेट नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा है कि, यूनिवर्सिटी में देरी से चल रहे परीक्षा और अकादमिक सत्र तीन माह के अंदर नियमित कर लिया जाए। इसके अलावा पाठक ने सख्त लहजे में यह भी कहा है कि यदि तय समय पर काम पूरा नहीं किया जाएगा तो फिर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। विश्वविद्यालय के सभी शीर्ष पदाधिकारियों और जवाबदेह अफसरों तक के वेतन बंद कर दिये जाने तक का निर्देश जारी किया गया है। राज्य के अंदर मौजूद सभी यूनिवर्सिटी 15 दिन के अंदर अकादमिक कैलेंडर, परीक्षा कैलेंडर सहित अन्य कैलेंडर विभाग को प्रस्तुत करें।
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में पार्ट 3 का रिजल्ट जारी, वेबसाइट पर एक्टिव हुआ लिंक
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने का दौर शुरू हो गया है। बुधवार देर रात को विश्वविद्यालय पोर्टल पर पार्ट 3 के रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है। यहां पर परीक्षार्थी रोल नंबर और अपना अन्य संबंधित जानकारियां डालकर रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। पार्ट 3 के अंतर्गत बीएससी बीकॉम और बीए का रिजल्ट जारी किया गया है वही अन्य रिजल्ट भी इसी सप्ताह जारी होने की संभावनाएं जताई जा रही है।


