पटना में बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए स्पॉट राउंड शुरू, 5103 सीटों पर होना है एडमिशन
पटना। राजधानी पटना के बीएड कॉलेजों में दो राउंड की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी 5103 सीटें खाली हैं। इन रिक्त सीटों पर 14 जून यानी आज से स्पॉट राउन्ड एडमिशन शुरू होगा। जो की 20 जून तक चलेगा। नामांकित सीटों का प्रतिशत 59.96 है। यानी 40.04 सीटें अभी भी बची हुई है। इसको लेकर एलएनएमयू प्रशासन ने मंगलवार को वेबसाइट पर सूची जारी कर दी है। अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार कॉलेज/संस्थान में जाकर स्पॉट राउंड के तहत 14 से 20 जून तक नामांकन ले सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह एलएनएमयू के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बचे हुए सीटों की जानकारी ले सकते है। उसके बाद अभ्यर्थी अपने संस्थान में 14 व 15 जून को आवेदन करेंगे। 16 जून को संस्थान अभ्यर्थियों की सूची नोटिस बोर्ड पर जारी करेंगे। 17 से 20 जून तक अभ्यर्थी प्रमाणपत्र सत्यापन करा नामांकन ले सकेंगे। इस बात की जानकारी सीईटी-बीएड के नोडल पदाधिकारी ने दी है। पूरे बिहार से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 4614 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन दिया है। विलंब शुल्क के साथ 18 जून तक आवेदन होगा। नोडल पदाधिकारी ने बताया कि 22 जून को एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। वहीं, प्रवेश परीक्षा 26 जून को 11 बजे से 1 बजे तक चलेगी। चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स बिहार विवि, मुजफ्फरपुर के चार महाविद्यालयों में चलता है। हर कॉलेज में 100-100 सीटों पर विद्यार्थियों का नामांकन होना है।


