December 6, 2025

बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रतिनिधि मंडल पत्रकार के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज मामले में नगर DSP से की मुलाकात

  • मामले को गंभीरता से देखते हुए उचित जांच कर दोषमुक्त करने का दिया आश्वासन : DSP
  • थाना अध्यक्ष पत्रकारों पर मामला दर्ज करने से पहले पूरी तरह अनुसंधान करे : महासचिव

पटना(अजीत)। एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के फोटोग्राफर आशीष गुप्ता के साथ भूमाफिया द्वारा गाली-गलौज करने तथा धमकी देने और फर्जी मुकदमा दर्ज करने को लेकर आज नगर DSP अशोक कुमार से बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित पत्रकार के साथ मिला। जहां यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा DSP के सामने पूरे मामले को रखा गया। जिसे सुनने के बाद नगर पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार के द्वारा उचित जांच करते हुए पीड़ित पत्रकार को दोष मुक्त करने का आश्वासन दिया गया। बता दे कि दैनिक भास्कर पटना में कार्यरत वरिष्ठ फोटोग्राफर आशीष गुप्ता अपने कार्यालय में थे तभी उनके घर पर भू- माफियाओं के द्वारा पत्थरबाजी की गई। जिसमें उनकी मां घायल हो गई। वही इस मामले की जानकारी मिलते ही पत्रकार के द्वारा नजदीकी थाने को सूचना दिया गया तथा चोटिल मां के साथ थाने पहुंच पीड़ित पत्रकार ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। वही मामला दर्ज होने के बाद भू-माफिया के द्वारा भी फर्जी तरीके से मारपीट, छेड़खानी और चेन छीनने की बात बताकर पत्रकार के खिलाफ FIR करवा दिया। अपने खिलाफ फर्जी मामला दर्ज होने को लेकर पीड़ित पत्रकार के द्वारा बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन में लिखित शिकायत की गई। जिसको लेकर यूनियन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिन्हा ने महासचिव मुकुंद कुमार सिंह को पूरे मामले की जांच कर मदद करने की बात कहीं। वही महासचिव के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए यूनियन के प्रतिनिधिमंडल उपाध्यक्ष आफताब आलम, पटना जिला महासचिव प्रेम कुमार, पटना जिला उपाध्यक्ष अमलेन्दु मिश्रा, सदस्य बाल कृष्ण, निशिकांत, जयप्रकाश के साथ नगर DSP से मुलाकात किया। जहां पूरे मामले से DSP को अवगत करवाया गया। मामला समझने के बाद DSP ने यह आश्वासन दिया कि अगर फर्जी तरीके से मामला दर्ज किया गया है तो उसकी जांच कर दोष मुक्त किया जाएगा।
थाना अध्यक्ष पत्रकारों पर मामला दर्ज करने से पहले पूरी तरह अनुसंधान करे : मुकुंद कुमार सिंह
बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव मुकुंद कुमार सिंह ने कहा कि पत्रकारों के खिलाफ अगर कोई मामला आता है तो थाना अध्यक्ष पहले अनुसंधान करें और अनुसंधान में दोषी पाए जाने के बाद मामला दर्ज करें। जिस तरीके से पत्रकार आशीष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है यह अनुसंधान का विषय था अगर सही ढंग से अनुसंधान होता तो यह मामला दर्ज नहीं होता। वही इस तरीके के मामले दर्ज होने के बाद भू-माफिया और अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ जाता है जो निंदनीय है।

You may have missed