पूर्णिया में अपराधी बेलगाम : दिनदहाड़े वार्ड पार्षद पर चलाई गोली, मामले की जांच में जुटी पुलिस
पूर्णिया। बिहार में अपराधी दिनदहाड़े आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि, पुलिस इसे रोकने में प्रयासरत है। इसी क्रम में पूर्णियां के सहायक खजांची थाना के जिला स्कूल रोड में आज दिनदहाड़े वार्ड पार्षद नवल जयसवाल को एक फर्नीचर दुकान में अपराधियों ने गोली चला दी। हालांकि, बदमाशों द्वारा चलाई गोली किसी को नहीं लगी। बल्कि वह स्टाफ के बगल से गुजरते हुए फर्नीचर का शीशा तोडते हुए गिर गया। वही इस वारदात की सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद व सहायक खजांची थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे। वार्ड पार्षद के भाई के अनुसार, वे लोग अपने दुकान में बैठे हुए थे। तभी बाहर से किसी ने फायरिंग किया और फर्नीचर का शीशा टूट गया। वही वार्ड पार्षद नवल जयसवाल ने बताया कि 2 दिन पहले कुछ लड़कों के साथ उसकी बहस हुई थी। उन्हें आशंका है कि कहीं उन्ही लोगों ने गोली चलाई हो।


