December 6, 2025

छपरा में बकाया पैसा मांगना युवक को परा भाड़ी : युवक को मारी गोली, पीड़ित ने दोस्त पर लगाया हत्या कराने का आरोप

छपरा। बिहार के छपरा जिले में अपराधी दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। प्रशाशन एक मामला का खुलासा भी नहीं कर पाती है की तबतक बदमाश दूसरी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। वही यह ताज़ा मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहाँ वाटर पार्क के पास अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। बता दे की आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। वही युवक का नाम संजीव कुमार है जो नगर थाना क्षेत्र के माधव बिहारी लेंन का रहने वाला बताया जा रहा है। जख्मी संजीव का कहना है कि 2019 में उसने वाटर पार्क निर्माण में 10 लाख लगाया था। लेकिन, अब उसके पैसे पार्टनर द्वारा वापस नहीं किया जा रहा है। जिसे लेकर आए दिन विवाद हो रहा था और उसे गोली मारने की धमकी भी दी गई थी। आज सुपारी देकर उसकी हत्या कराने की कोशिश की गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

You may have missed