मुजफ्फरपुर में स्मार्ट मीटर के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, विरोध प्रदर्शन कर जमकर काटा बवाल
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिलें में स्मार्ट मीटर के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। बॉस-बल्ला लगाकर लोग बीच सड़क पर बैठ गए हैं। जिले के कई चौक-चौराहों पर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। स्मार्ट मीटर को लेकर मुजफ्फरपुर के लोग काफी आक्रोशित हैं। लोगों का कहना है कि सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है। सरकार आर्थिक रूप से शोषण कर रही है। सरकार को जल्द ही स्मार्ट मीटर पर रोक लगाना चाहिए। जिले के माड़ीपुर चौक, पावर हाउस चौक, गोबरसाहि चौक, पताही चौक समेत दर्ज़नों चौक-चौराहों पर लोग सड़क जामकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वही आक्रोशित लोगों का कहना है कि पहले एक हजार का बिल आता था, लेकिन जबसे स्मार्ट मीटर लगाया गया है, तबसे दो से ढाई हजार का रिचार्ज करवाना पर रहा है। कमाई का आधा से ज्यादा पैसा रिचार्ज में खत्म हो रहा है। ऐसे में हमलोग अपना जीवन यापन कैसे करेंगे। सरकार को इस पर जल्द विचार करना चाहिए और स्मार्ट मीटर पर रोक लगाना चाहिए। सरकार इस पर रोक नहीं लगती है, तो हमलोग और उग्र आंदोलन और विरोध प्रदर्शन करेंगे। मौके पर वरीय अधिकारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई। किसी तरह का अप्रिय घटना न हो, इसको लेकर पुलिस मुस्तैद रही।


