December 6, 2025

PATNA : फतेहपुर में आंधी-तूफान से उड़े कई घरों के करकट, झोपड़ियों पर गिरा पेड़, बिजली तार क्षति ग्रस्त

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। पटना के गौरीचक के पास फतेहपुर पिएरिया कोली समेत आसपास के कई गांव में देर शाम आई तेज आंधी तूफान से कई पेड़ उखड़ कर जहां-तहां गिर गए। इतना ही नहीं कई घरों के करकट फूस का टाट गए । बिजली तार टूटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिससे घंटों बिजली आपूर्ति बाधित हो गई । गांव वालों ने बताया कि अचानक आई तेज आंधी से रास्ते पर दर्जनों पेड़ गिर कर आवागमन बाधित कर दिया इतना ही नहीं कई झोपड़ियों के करकट व फूस के टाट उड़ गया जिससे लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पटना सुरक्षा बांध वाली सड़क पर जहां-तहां दर्जनों पैर उखड़ कर गिर गया जिससे आवागमन को सुचारू करने में घंटों मशक्कत करना पड़ा। इतना ही नहीं तेज हवा के चलते बिजली के तार टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गए ।भीषण गर्मी से लोगो को आंधी ने राहत तो जरूर दिलाया लेकिन पूरे इलाके में रात भर कई गांव पंचायत के लोगों को अंधेरे में ही बिताना पड़ा। आंधी तूफान थमने के कई घंटे बाद पहुंचे बिजली विभाग के कर्मियों ने बिजली के तारों को दुरुस्त करना शुरू किया। कोई फतेहपुर गांव के ग्रामीण के बच्चे का सर पेड़ की डाली से टकराने से फट गया जिसे इलाज के लिए लोग अस्पताल ले गए।

You may have missed