January 27, 2026

मुजफ्फरपुर में तेजी से बढ़ रहा चमकी बुखार का प्रकोप, अब तक सामने आए 36 नए मामले

मुजफ्फरपुर। गर्मी शुरू होते ही मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। बीते दो दिनों में 5 बच्चों में पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल 36 बच्चों में चमकी बुखार की पुष्टि हो चुकी है। जिसमें 23 बच्चे मुजफ्फरपुर जिले के है। वहीं 13 बच्चे अन्य जिले के है। इसके साथ ही पीलिया, डायरिया, जुकाम खांसी से भी बच्चे पीड़ित हो रहे है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ दीपक कुमार ने बताया कि अभी तक हमारे यहाँ 36 मरीज भर्ती रहे है। जिसमे 35 मरीजो को डिस्चार्ज कर दिया गया है। बीते दो दिनों में मुजफ्फरपुर जिला के तीन, शिवहर जिले का एक और एक बच्चा सीतामढ़ी जिले का शामिल है। अभी पीकू वार्ड फुल है। नई बिल्डिंग में मरीजों के लिए जगह बनाया गया है। सभी दवाएं उपलब्ध है। सभी तरह की व्यवस्था पूर्ण है। सभी डॉक्टर्स पूरी लगन के साथ काम कर रहे है। हमलोग पूरी तरह से तैयार हैं। वही उन्होंने लोगों से कहा की बच्चों को अधिक से अधिक पानी पिलाते रहे। घर में साफ सफाई भी बेहद जरूरी है। इन दिनों में मच्छर भी पनप जाते हैं। ऐसे में बच्चों का बचाव जरूरी है। वही यदि कोई भी दिक्कत हो, तो तुरंत डाक्टर को दिखाएं। कुछ लोग डाक्टर को दिखाने में लापरवाही बरतते हैं। तब तक काफी देर हो जाती है।

You may have missed