December 6, 2025

PATNA : नगर निगम के डस्टबिन से मानव खोपड़ी व हड्डी मिलने से हड़कंप, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पटना। पटना के पॉश इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां नगर निगम के डस्टबिन से नर कंकाल मिलने के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है। वही घटनास्थल पर पुलिस और FSL की टीम पहुंची है और मामले की छानबीन कर रही है। वही बरामद मानव खोपड़ी और हड्डी को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि बरामद नर कंकाल आर्टिफिसियल भी हो सकता है। दरअसल, राजधानी पटना के पॉश इलाके बोरिंग रोड स्थित हरिहर चैंबर के पास लोगों ने नगर निगम के डस्टबिन में मानव कंकाल को देखा तो उनके होश उड़ गए। वही नर कंकाल मिलने की खबर जंगल की आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। जिसके बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कहा है कि FSL की जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा।

You may have missed