December 6, 2025

बगहा में डबल मर्डर से हड़कंप, अपराधियों ने चाकू गोदकर वृद्ध महिला और उसके जेठ को मार डाला

बगहा। बिहार के बगहा में एक साथ दो हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। मामला धनहा थाना अंतर्गत मुसहरी बैरा बाजार का है। जहां देररात एक बुजुर्ग महिला और पुरुष की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। मरने वाला शख्स महिला का जेठ था। परिजनों के मुताबिक गांव से कुछ दूर स्थित दालान पर दोनों सोए हुए थे। उसी दौरान पहले 75 वर्षीय महिला झलरी देवी को चाकू मारा गया। उसके बाद हत्यारे ने उससे 100 कदम की दूरी पर सो रहे पहवारी यादव का पेट फाड़ डाला। परिजनों का कहना है कि जब उन्होंने झलरी देवी के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी तो वे वहां पहुंच गए। तभी 90 वर्षीय पहवारी यादव के भी चीखने की आवाज आई। जब परिजन वहां पहुंचे तो उसका भी पेट फाड़ दिया गया था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के 15 मिनट बाद ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। हालांकि तब तक हत्यारा फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि पहवारी यादव की कोई औलाद नहीं है, जबकि झलरी देवी को तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। परिजनों के मुताबिक आज से 10 दिनों पहले भी ठीक इसी तरीके से गांव में एक शख्स की हत्या हुई थी।
चाकू से पेट फाड़कर मार डाला
घटना की सूचना मिलने के बाद सुबह बगहा एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उधर धनहा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि ये बिलकुल अलग तरह की घटना है। जिसमें हत्यारे ने दोनों बुजुर्ग पुरुष और महिला का चाकू से पेट फाड़ दिया है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के क्रम में पता चला है कि इन लोगों का किसी से कोई विवाद भी नहीं था। शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

You may have missed