बिहार में Alternative Vaccine Distribution कार्यक्रम का शुभारंभ, जानिए क्या है यह कार्यक्रम

पटना। जिला पदाधिकारी कुमार रवि ने होटल लेमन ट्री में आरोग्य दिवस समारोह का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री रवि के साथ सिविल सर्जन पटना डाॅ. आरके चौधरी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस श्रीमती भारती प्रियम्बदा, सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मौजूद थे।

कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी ने Green Channel:- Alternative Vaccine Distribution कार्यक्रम का शुभारंभ पूरे पटना जिला में करते हुए कहा कि VHSND (आरोग्य दिवस) एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसमें गर्भवती माताओं एवं शिशुओं केे टीकाकरण के साथ परिवार नियोजन कार्यक्रम हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस कार्य को पूर्व में बिक्रम एवं दुल्हिन बाजार प्रखंडों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 4 माह पूर्व शुरूआत की गई थी। इस कार्यक्रम के विगत तीन माह के आंकड़ों के अनुश्रवण से स्पष्ट है कि VHSND (आरोग्य दिवस) में महिलाओं एवं शिशुओं की संख्या बढ़ी है एवं प्रसव पूर्व जाँच की गुणवत्ता में भी वृद्धि हुई है। इस कारण से आज से पूरे जिले में लागू किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं जिला स्वास्थ्य समिति के टीम को बधाई दी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जल जमाव, आपदा महामारी एवं छठ में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर समान्नित किया जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सकों एवं कर्मियों को एक जूट होकर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं बताया कि आपका कार्य सीधे-सीधे समाज को लाभ पहुँचाता है।

You may have missed