बेगूसराय में अपराधियों का कहर टूटा, विधवा के साथ की गई बलात्कार की कोशिश,मारपीट कर चार को घायल किया

बेगूसराय। प्रदेश में अपराधियों के कारनामे लगातार जारी हैं प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद बढ़ते अपराध पर लगाम नहीं लगाई जा रही है। आज बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक विधवा के साथ छेड़खानी की की घटना को अंजाम देकर पूरे समाज को शर्मसार कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार विधवा ने यह बयान दिया है कि मेरे साथ बलात्कार की कोशिश भी की गई।विधवा ने जब छेड़खानी का विरोध किया तो अपराधियों ने उसके साथ मारपीट की है। इतना ही नहीं अपराधियों ने विधवा के साथ छेड़खानी का विरोध करने वाले चार अन्य लोगों को भी बुरी तरह पीटा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनपर अपराधियों ने चाकू से वार भी किया है। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में करवाया जा रहा है।यह घटना नावकोठी थाना इलाके के वार्ड नंबर 9 की है।विधवा का कहना है कि अपराधी घर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी करने लगे और उसे जबरदस्ती बाहर ले जाने लगे। इसका विरोध करने पर बदमाशों ने विधवा के साथ उसके घर वालों को भी बुरी तरह से पीटा है।विधवा का आरोप है कि उसके साथ रेप करने की भी कोशिश की गई।

You may have missed