खगौल नगर राजद अध्यक्ष शोभा पाल का निर्वाचन का विरोध

राजद कार्यकताओं ने बैठक कर नए सिरे से नगर अध्यक्ष के चुनाव की मांग रखी

खगौल। खगौल के नीमतल्ला रोड स्थित राजद कार्यालय में राजद के खगौल क्षेत्र के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजद खगौल के नगर अध्यक्ष नवाब आलम ने की। बैठक में गत दिनों गत दिनों खगौल राजद नगर अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया को गलत ठहराते हुए उसे तुरंत रद्द करने कर पारदर्शिता के साथ चुनाव कराने की मांग की गई। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह 22 नवंबर को गुपचुप तरीके से खगौल नगर मंडल के अध्यक्ष के रूप में शोभा पाल का चयन कर लिया गया था। बैठक में कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि राजद के स्थानीय पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं को सूचना दिए बगैर राजद से जुड़े राजेश पाल ने गुपचुप तरीके से अपनी पत्नी शोभा पाल को नगर अध्यक्ष चुन लिया। जबकि शोंभा पाल खगौल में रहती ही नहीं है, जो चुनाव प्रक्रिया का घोर उल्लंघन है। वर्तमान नगर अध्यक्ष नवाब आलम एवं अन्य वार्ड अध्यक्षों को भी सूचना तक नहीं दी गई। राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव ने कहा कि राजेश पाल द्वारा चुपके से किए गए इस चुनाव का वह विरोध करते हैं और और सही तरीके से चुनाव कराने की मांग करते हैं। उन्होंने राजेश पाल को भाजपा के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप भी लगाया। वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं साहित्यकार प्रसिद्ध यादव ने राजेश पाल द्वारा किए गए इस कार्य की भर्त्सना करते हुए पार्टी को ऐसे दोहरे चरित्र वाले चाटुकार नेताओं से सावधान रहने की सलाह दी। साथ ही नए सिरे से चुनाव कराने की मांग दोहराई। नगर अध्यक्ष नवाब आलम ने कहा गत लोकसभा चुनाव में स्थानीय समर्पित कार्यकर्ताओं की पूर्ण उपेक्षा कर सांप्रदायिक ताकतों को राजेश पाल द्वारा तरजीह दी गई। कार्यकर्ताओं पर संघ एवं भाजपा के लोगों को जबरन थोपा गया, जिस कारण कार्यकर्ताओं में गहरा रोष है। ऊपर से फर्जी तरीके से अपनी पत्नी को नगर अध्यक्ष बनाना राजेश पाल के दोहरे चरित्र को दर्शाता है, जो पार्टी के लिए बेहद खतरनाक है। बैठक में सज्जाद आलम ,ललन अंबेडकर,उदय शंकर यादव, प्रसिद्ध यादव, सतीश रजक, राज किशोर गुप्ता, उमेश कुमार,मनीष पाल, ज्ञासुद्दीन आदम परवेज, दीपक कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।