September 17, 2025

भागलपुर में गुरु शिष्य का रिश्ता कलंकित : छात्रा ने टीचर पर लगाया छूने और अश्लील हरकत करने का आरोप, गिरफ्तार

भागलपुर। एक शिक्षक और विद्यार्थी का रिश्ता बहुत ही पाक माना जाता है। जब भी कोई छात्र परेशानी में होता है तो एक शिक्षक ही उसे सही मार्ग दिखाता है। लेकिन दोनो में से कोई भी इस मयार्दा की सीमा को लांघ दे, तो वह रिश्ता अपमानित हो जाता है। हाल ही में ऐसा ही एक किस्सा सामने आया है, जहां बिहार के एक विद्यालय में टीचर ने गुरु और शिष्य के पवित्र संबंध को अपनी घिनौनी हरकत से शर्मसार कर दिया है। स्कूल की छात्राओं ने शिक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह शिक्षक नाबालिग बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करता है और गंदी काम करने की कोशिश करता है। मामला भागलपुर के नवगछिया के बिहपुर थाना अंतर्गत भ्रमरपुर गांव के अनुसूचित जाति मध्य विद्यालय भ्रमरपुर का है जहां छात्राओं ने शिक्षक पर गन्दा आरोप लगाया है। बच्चियों का आरोप है कि शिक्षक उन बच्चियों को जहां तहां छूता है। टीचर तरुण कुमार पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप लगा है। बच्चियों ने शिकायत करते हुए कहा है कि वह अकसर ऐसी हरकत करता है। अपने आदत के मुताबिक गुरुवार को तरुण कुमार ने फिर एक छात्रा के साथ छेड़खानी किया। इस बात की शिकायत छात्रा ने स्कूल के प्रिसिपल को दी। विद्यालय के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम पहुंची और आरोपी शिक्षक को थाना ले गयी। फिलहाल पुलिस आरोपी टीचर से पूछताछ कर रही है।

You may have missed