शिक्षक बहाली का रास्ता साफ : BPSC कल जारी करेगा नोटिफिकेशन, अगस्त में होंगी परीक्षा
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षकों की बहाली के लिए कई मुद्दों को BPSC ने सुलझा लिया है। बता दे की BPSC और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के बीच बैठक के बाद BPSC अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि कल तक विज्ञापन जारी होने की संभावना है। उन्होंने बताया की अभ्यर्थियों द्वारा महत्वपूर्ण मांग की गई थी कि अपीयरिंग कैंडिडेट को मौका मिले। इसके लिए आयोग ने विज्ञापन का प्रारूप तैयार कर लिया है। साथ ही सीटीईटी पास को भी मौका मिलेगा। फिलहाल, सिलेबस के विस्तार की कोई जरूरत नहीं बतायी गई है। साथ ही परीक्षा में नगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी रहेगा। शिक्षक नियुक्ति में बीएड सत्र 2021-23 के वैसे एपीयरिंग छात्र भी आवेदन कर सकेंगे जो सीटेट या बीटेट या समकक्ष परीक्षा पास हैं। वही आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में तमाम मुद्दों का हल निकाला गया। वहीं 9वीं व 10वीं के लिए NCERT का पाठ्यक्रम इस परीक्षा में भी रहने वाला है। जबकि, प्राथमिक विद्यालय के लिए SCERT का पाठ्यक्रम होने वाला है। 31 अगस्त 2023 तक परीक्षा देने वालों को मौका मिलेगा और 2 से 3 महीने में परीक्षा परिणाम की घोषणा होगी।


