September 17, 2025

पटना में अवैध बालू लदे 40 ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, 29 लोग गिरफ्तार

पटना। बिहार में अवैध बालू खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई के बावजूद अवैध कारोबारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अवैध बालू खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ पटना जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन की टीम ने अभियान चलाकर 40 ट्रकों को जब्त किया है जबकि अवैध बालू खनन से जुड़े 29 लोगों को गिरफ्तार किया है। खनन विभाग की टीम और बिहटा थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बालू लदे 40 ट्रकों के साथ साथ 29 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। मंगलवार की रात हुई इस छापेमारी के दौरान कई अवैध कारोबारी पुलिस के हाथ लगे लेकिन इसी बीच कई अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पटना में छापेमारी करने गई खनन विभाग की टीम पर पिछले दिनों अवैध कारोबारियों ने हमला बोल दिया था। इसके बाद से ही खनन विभाग की टीएम एक्शन में आ गई है और अवैध खनन के खिलाफ अभियान चला रही है। हाल ही में छपरा में बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन की टीम ने अवैध बालू खनन से जुड़े 41 लोगों को गिरफ्तार किया था जबकि 66 ओवरलोडेड ट्रकों को जब्त कर उनसे करीब ढाई करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला था।

You may have missed