हाजीपुर में सनसनीखेज वारदात लगभग 21 करोड़ के सोने के लूट,पूरे इलाके में हड़कंप मचा

हाजीपुर।प्रदेश के वैशाली जिले के हाजीपुर में अपराधियों ने बेहद सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए करीब 55 किलो सोना की बड़ी लूट को अंजाम दिया है।लूट की इस बड़ी घटना से पुलिस महकमे समेत पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।लुटेरों ने मुथुट फाइनेंस कंपनी में 55 किलो सोना लूट लिया है। गौरतलब है कि अपराधियों ने थाना से कुछ दूरी पर ही इस घटना को अंजाम दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय हाजीपुर के सिनेमा रोड स्थित मुथुट फाइनेंस कंपनी में 8 की संख्या में आये हथियारबंद अपराधियों ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। अपराधी तकरीबन 55 किलो सोना लूट कर फरार हो गए है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल व्याप्त है। सोने की कीमत 21 करोड़ से अधिक बतायी जा रही है।।
मिल रही जानकारी के अनुसार 8 की संख्या में अपराधियों ने सबसे पहले कंपनी के गार्ड और कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। फिर कंपनी में जमा किए गए तकरीबन 55 किलो सोना को लूट कर आराम से फरार हो गये।
इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस और प्रभारी एसपी एम. के. चौधरी मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटे है। एसपी ने बताया है कि कंपनी की ओर से 55 किलो सोना लूट की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।