मसौढ़ी-शादी समारोह में नाच के दौरान हर्ष फायरिंग में सात वर्षीय बच्‍चा घायल

पटना।मसौढी थाना के गोढना गांव में बीते बुधवार की देर रात एक शादी समारोह के अवसर पर आयोजित नृत्‍य के दौरान हर्ष फायरिंग में सात वर्षीय एक बच्‍चा घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंवी पुलिस नाच कर रही सभी आठ नर्तकियों को थाना ने आई। हालाकि उन्‍हें बाद में पीआर पर छोड दिया गया। इधर पुलिस ने बताया कि फिलहाल किसी ने इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं की है और मामले की छानबीन की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार को गोढना गांव के पंकज सिंह की पुत्री की शादी थी। गौरीचक थाना के गोपालपुर से बारात आई थी। शादी के मौके पर नाच का आयोजन किया गया था। बुधवार की देर रात नाच के दौरान करीब डेढ दर्जन चक्र हर्ष फायरिंग की गई। इसीबीच एक गोली का छर्रा नाच देख रहे सात वर्षीय एक बालक को लगा और वह घायल हो गया। इससे वहां भगदड मच गई। बाद में उसका प्राथमिक उपचार स्‍थानीय एक निजी नर्सिंग होम में करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस नाच कर रही आठों नर्तकियों को थाना ले आई और गुरूवार को उसे पीआर पर रिहा कर दी। इस बाबत थानाध्‍यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उन्‍होंने बताया कि फिलहाल किसी पक्ष ने अबतक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

You may have missed