January 29, 2026

पटना में जदयू कार्यालय के बाहर लगे नए पोस्टर से नीतीश ने ठोकी पीएम पद की दावेदारी, बढ़ा सियासी तापमान

पटना। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कई बार कहे हैं कि वे प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं और उन्हें पीएम बनने का कोई शौक नहीं है। लेकिन इसके बाद भी जदयू के प्रदेश कार्यालय में लगाया गया एक नया पोस्टर कई सवाल खड़े कर रही है। जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में लगाया गया एक नया पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। यह नया पोस्टर आंध्र प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष जीत नारायण मंडल द्वारा लगाया गया है। बता दे इस पोस्टर में लिखा गया है, 2024 आ रही है जनता की सरकार, लेकिन इस पोस्टर में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत जदयू के कई वरिष्ठ नेताओं की फोटो है। लेकिन इस पोस्टर में नीतीश कुमार की तस्वीर काफी अहम है। राज्य के सीएम नीतीश कुमार नौ महीने पहले पिछले 9 अगस्त 2022 से बीजेपी से अलग होकर महागठबंधन में शामिल हुए। इसके बाद वे बीजेपी को हराने के लिए लगातार विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं। उस वक्त से सीएम नीतीश ने यह साफ कर दिया है कि मुझे पीएम बनने का कोई शौक नहीं है। लेकिन जदयू के कार्यकतार्ओं द्वारा इस मुद्दे पर लगातार पोस्टर बैनर या बयान बाजी चलती रहती है कि नीतीश कुमार पीएम पद के दावेदार हैं। पोस्टर के जरिए कई बार नीतीश कुमार को पीएम पद का दावेदार बनाया गया है। लेकिन नीतीश कुमार ने हर बार खारिज कर दिया और कहा कि मुझे बीजेपी को परास्त करना है और सभी विपक्षी को एकजुट करना है मुझे पीएम बनने का कोई शौक नहीं है। लेकिन अब कार्यकतार्ओं के द्वारा लगाया गया यह पोस्टर कुछ और ही बात बयां कर रही है।

You may have missed